The Reserve Bank of India has fixed the withdrawal limit from Yes Bank, which is facing cash crisis. After this order, now customers will not be able to withdraw more than 50 thousand rupees. After the information about RBI restrictions, the customers of Yes Bank grew uneasily. Yes bank customers started withdrawing their money as soon as possible. At midnight, people queued outside the bank's ATM to withdraw money. Asaduddin Owaisi expressed concern over Yes Bank situation. Asked whether our savings are safe in the bank? The number of Corona patients in the country was 31. On Thursday night, Union Health Minister Harsh Vardhan himself reached Delhi Airport. At the same time, he took stock of all the arrangements including the screening.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक से निकासी की सीमा तय कर दी है. RBI इस आदेश के बाद अब ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे. RBI की पाबंदियों की सूचना के बाद यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई. यस बैंक के ग्राहक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालने में जुट गए. आधी रात को लोग पैसा निकालने के लिए बैंक के एटीएम के बाहर कतार में लग गए. असदुद्दीन ओवैसी ने यस बैंक के हालात पर जताई चिंता. पूछा कि क्या हमारी बचत बैंक में सुरक्षित है? देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 31. गुरुवार रात खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए. वहीं उन्होंने स्क्रीनिंग समेत तमाम इंतजामों का जायजा लिया.
#TopNews #Headlines #LatestNews #USTaliban #Coronavirus